गाजियाबाद। यूपी कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपी सीपीएमटी-2012) की तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा रविवार को महानगर में 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें लगभग 4500 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस दौरान सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। खास बात यह है कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे, साथ ही उनकी आई स्कैनिंग भी होगी। केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। यही नहीं परीक्षा फुलप्रूफ हो, इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में रविवार को इंटरनल एग्जाम भी होंगे और सभी स्टूडेंट्स को इसमें शामिल होना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश के 15 शहरों के 150 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हो रही सीपीएमटी में 77 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। गाजियाबाद में सीपीएमटी के लिए 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुन्नाभाइयों को पकड़ने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इंतजाम ऐसे कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी रिस्टवॉच तक नहीं ले जा पाएंगे। इसके अलावा पेन और पानी की बोतल स्टूडेंट्स की टेबल पर मौजूद रहेगी।
परीक्षा केंद्र
एमएमएच कॉलेज ब्लाक ए
एमएमएच कॉलेज ब्लाक बी
एसडी इंटर कॉलेज
एसडीपीजी कॉलेज
केंद्रीय विद्यालय, कमला नेहरू नगर
जीजीआईसी, विजय नगर
ब्लूम पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार
श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज
ये चीजें न ले जाएं
ब्लैंक पेपर
क्लिप बोर्ड
लॉग टेबल
मोबाइल
रिस्ट वॉच
मेटल आब्जेक्ट
इलेक्ट्रानिक गैजेट
परीक्षा समय सुबह 9-12 बजे तक
सेंटर पर रिपोर्ट करने का समय सुबह 8 बजे
परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को छत्रपति साहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल से प्रवेश की अनुमति लेनी होगी।