शार्ट सर्किट माना जा रहा कारण
दमकल की 4 गाड़ियां देर रात तक जुटी रहीं
साहिबाबाद। शहर में आग का कहर जारी है। शनिवार देर रात करीब 11 बजे साइट चार स्थित पॉलीफिल्म फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे, लेकिन रात 12:30 बजे समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
प्रीमियम पॉलीफिल्म नामक यह फैक्ट्री साइट चार के प्लाट नंबर 40/1 में है। इसमें पॉलीफिल्म बनाई जाती हैं। इसके मालिक अरविंद और अमिताभ गोयनका हैं। फायर ब्रिगेड को फोन पर आग लगने की सूचना दी गई। दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। फैक्ट्री में आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। साहिबाबाद के एफएसओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही असल कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल साहिबाबाद और वैशाली से बुलाए गए फायर टेंडरों की मदद से दमकलर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। शुक्रवार रात अंबेडकर रोड पर पुष्पा टावर में आग लग गई थी, जो सुबह पौने छह बजे बुझी थी।