मुरादनगर। मोहल्ला कोट निवासी निवासी एक युवक को बृहस्पतिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोट मोहल्ला निवासी रहीसुद्दीन अंसारी का पुत्र अजीम (19) बस स्टैंड स्थित समीर चिकन शॉप पर काम करता था। बृहस्पतिवार रात साढ़े बारह बजे युवक शॉप बंद कर साथी सलमान के साथ पैदल घर जा रहा था। मलिकनगर पुलिया के पास खडे़ बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों युवकों को रोक लिया और अभद्रता शुरू कर दी। बदमाशों ने तमंचे से अजीम को दो गोली मारी और बाइक से फरार हो गए। सलमान ने घटना की जानकारी चिकन शॉप के मालिक नसीरुद्दीन को दी। नसीरुद्दीन की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी अजीम को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताऊ इकरामुद्दीन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ शाहनजर अहमद और एसपी देहात जगदीश शर्मा ने मौका मुआयना किया।
परिजनों में मचा कोहराम
अजीम की चार बहनें और एक छोटा भाई है। युवक चिकन शॉप पर काम कर परिवार के भरण-पोषण में पिता का हाथ बंटा रहा था। अजीम की हत्या से परिजनों से परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता, बहन-भाई सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।