सीबीएसई और आईएससी के रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की टेंशन
गाजियाबाद। सीबीएसई और आईएसई के रिजल्ट आ चुके हैं। यूपी बोर्ड के परिणाम भी जल्द आने वाले हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स अभी से एडमिशन के मिशन में जुट गए हैं। खासकर बारहवीं के स्टूडेंट। बारहवीं के बाद कॅरियर के लिहाज से भविष्य को खाका खींचने के लिए महानगर के स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में प्रवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार गाजियाबाद और पंचशील नगर से सीबीएसई, आईएसई और यूपी बोर्ड के करीब 45 हजार स्टूडेंट्स डीयू से लेकर सीसीएसयू तक में एडमिशन की दौड़ में हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सीटों की संख्या पिछले साल जितनी ही है और इस साल 10 हजार अधिक परीक्षार्थी एडमिशन की दौड़ में शामिल हैं। पिछले साल जहां यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के 23000 स्टूडेंट्स एडमिशन की दौड़ में थे, जबकि इस बार करीब 31 हजार स्टूडेंट्स के पास होने की उम्मीद है। 10 हजार अधिक परीक्षार्थियों की संख्या के कारण सीसीएसयू की मेरिट भी काफी हाई जाएगी।
रेग्यूलर कोर्सेज में 11305 और सेल्फ फाइनेंस में करीब 10 हजार सीटें
सीसीएसयू से संबद्ध गाजियाबाद के कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम की 11305 सीटें हैं। जबकि बीबीए के 37 संस्थानों में 4700 और बीसीए के 36 संस्थानों में 4560 सीटें हैं। ऐसे में रेग्यूलर कोर्सेज में दाखिले के अलावा स्टूडेंट्स के पास प्रोफेशनल कोर्सेज में भी दाखिले का विकल्प है।
10 हजार स्टूडेंट्स के लिए होगी मुश्किल
गाजियाबाद और पंचशील नगर के संस्थानों में बारहवीं के बाद किए जाने वाले कोर्सेज में सीटों की संख्या 20000 से अधिक है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल स्टूडेंट्स की संख्या 10000 मान लें तो भी इस साल करीब 10 हजार स्टूडेंट्स को आगे प्राइवेट पढ़ाई की एक विकल्प चुनना पड़ेगा।
सांध्यकालीन कक्षाएं चले तो बने बात
सीसीएसयू में सांध्यकालीन कक्षाएं न शुरू होने के कारण पिछले कई सालों से एडमिशन के लिए जबरदस्त मारामारी मचती है और इस साल 50-55 फीसदी अंक वाले स्टूडेंट्स को थर्ड काउंसलिंग में भी काफी मुश्किल होगी। अगर विवि सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू कराए तो स्टूडेंट्स को राहत मिल सकती है।
और भी हैं विकल्प
मिशन एडमिशन की मारामारी के बीच बारहवीं के बाद स्टूडेंट्स के पास बैचलर इन फाइन आर्ट (बीएफए), एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स और बीएससी के कई सेल्फ फाइनेंस कोर्स में पढ़ाई का विकल्प मौजूद हैं। बीएफए गाजियाबाद और पंचशील नगर के दो संस्थानों से जबकि बीएससी बायोटेक और माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई पांच संस्थानों में होती है। एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में भी गाजियाबाद में 480 सीटें हैं।
प्रवेश परीक्षा चयनित स्टूडेंट्स
आईआईटी 100
यूपीएसईई 7000
एआईईईई रिजल्ट का इंतजार
रेग्यूलर कोर्सेज में सीटों का कॉलेजवार ब्योरा
कॉलेज बीए बीकॉम बीएससी कुल सीटें
एमएमएच कॉलेज 872 550 700 2122
एलआर 504 216 192 0912
एसडी 636 333 ---- 0969
वीएमएलजी 728 192 ---- 0920
एमएम कॉलेज 480 320 480 1280
गिन्नी देवी 768 ---- 144 0912
एसएसवी हापुड़ 672 672 456 1800
आरएसएस पिलखुवा 384 096 192 0672
एकेपी हापुड़ 720 ---- ---- 0720
केडी पीजी कॉलेज 452 ---- 226 0678
आरसीसीवी कॉलेज 140 180 320
---------------------------------------------------
कुल सीटें 6356 2379 2570 11305
सीसीएसयू के सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज
कोर्स संस्थान सीट
बीबीए 37 4700
बीसीए 36 4560
बीएससी बायोटेक 4 450
बीएसी माइक्रा बायो. 3 300
बीएफए 2 180
एलएलबी पांच वर्षीय 480 सीट
2012 में संभावित रिजल्ट के बाद छात्र संख्या
बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत पास स्टूडेंट्स
आईसीएससी 1500 1500 (रिजल्ट घोषित)
सीबीएसई 14000 13700 (रिजल्ट घोषित)
यूपीबोर्ड 38185 30548 (संभावित 80 फीसदी)
कुल 53685 45748 (इंटर के बाद स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेंगे)
नोट: पिछले साल विवि और शासन द्वारा 20-20 सीटें बढ़ाने के बाद की स्थिति है। प्रवेश प्रक्रिया प्रति सेक्शन 60 सीटों के आधार पर होगी।
यहां से भी कर सकते हैं पढ़ाई
गाजियाबाद। बंगलूरू के कोरमंडला स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में यूपी के 6 खिलाड़ियों ने पदक जीता है। इसमें दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। यूपी टीम में शामिल गाजियाबाद के अमन कौशिक ने रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुएथाई इंडिया नेशनल फेडरेशन की ओर से 22 से 27 मई तक कराई गई 13वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर मुएथाई प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यूपी मुएथाई एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाचंद भोला ने बताया कि प्रतियोगिता में अमन कौशिक और परमजीत सिंह ने रजत पदक जीता। कुलजीत सिंह, फजेह खान, अविनाश कुमार और सागर कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।