सब रजिस्ट्रार कार्यालय फोर्थ से चोरी हुआ कैश, ‘मास्टर की’ से खोला लॉकर
गाजियाबाद। तहसील सब रजिस्ट्रार फोर्थ आफिस के गार्ड बुधवार सोते रहे और चोर तिजोरी का ताला तोड़कर 14.25 लाख का कैश ले उड़े। गांधीनगर स्थित तहसील परिसर में पांच सब रजिस्ट्रार आफिस हैं। बुधवार को सब रजिस्ट्रार फोर्थ आफिस में शाम पांच बजे तक रजिस्ट्री हुई। पंजीकरण शुल्क के 14.25 रुपये एकत्र हुए। आफिस कैशियर गनपत सिंह ने काउंटिंग के बाद शाम छह बजे कैश तिजोरी में रख ताला लगा दिया। रूम और आफिस चैनल को लॉक कर दिया। ऑफिस के बाहर सुरक्षा में तैनात दोनों गार्ड सोते रहे और बदमाशों ने तीन ताले तोड़कर 14.25 रुपये उड़ा लिए। सुबह सफाई कर्मचारी तहसील पहुंचे तो घटना का पता चला। पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एआईजी स्टांप केपी यादव ने बताया कि चैनल का ताला तोड़कर बदमाश स्ट्रांग रूम में घुसे। तिजौरी को मास्टर चाबी से खोला गया। सब रजिस्ट्रार फोर्थ प्रभारी हरीश मोहन मित्तल ने सिहानी गेट कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
तहसील कर्मचारी संदेह के घेरे में
पुलिस घटना में तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को देखते हुए भी जांच कर रही है। सब रजिस्ट्रार आफिसों की सुरक्षा के लिए फाइलों में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। जो 4-4 घंटे के हिसाब से ड्यूटी करते हैं। बुधवार रात इन्हें कुछ पता नहीं चला। तहसील की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठे हैं। पूरे परिसर में रास्तों की भरमार है। कई जगह से बाउंड्री टूटी है।