{"_id":"16803","slug":"Ghaziabad-16803-111","type":"story","status":"publish","title_hn":" डिग्री पाकर उछल पड़े 296 स्टूडेंट्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डिग्री पाकर उछल पड़े 296 स्टूडेंट्स
Ghaziabad
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
गाजियाबाद। डिग्री के रूप में अपनी मेहनत का फल पाकर स्टूडेंट्स खुशी से उछल पड़े। मौका था एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित दीक्षांत समारोह का। इसमें बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा और होटल मैनेजमेंट के 296 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा 40 स्टूडेंट्स को ऑनर्स की डिग्री जबकि 4 स्टूडेंट्स को कॉलेज और विवि स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीबीटीयू कुलपति प्रो. कृपाशंकर और एमटीयू कुलपति प्रो. एसके काक ने किया। महानिदेशक वीके जैन ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इसके बाद स्टूडेंट्स ने शपथ ली और फिर उपाधि वितरण शुरू हुआ। समारोह में एमबीए के 31, एमसीए के 35, बीफार्मा के 30, होटल मैनेजमेंट के 35 और बीटेक के 165 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान पाने वाली सोनम नागर, छठवें स्थान पर रहीं प्राची गुप्ता, आठवें स्थान पर रहीं शिखा अग्रवाल और नौवें स्थान पर रहीं भावना मलिक को एचआरजीआई उपलब्धि पुरस्कार मेडल से सम्मानित किया गया। चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।
गाजियाबाद। डिग्री के रूप में अपनी मेहनत का फल पाकर स्टूडेंट्स खुशी से उछल पड़े। मौका था एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित दीक्षांत समारोह का। इसमें बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीफार्मा और होटल मैनेजमेंट के 296 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा 40 स्टूडेंट्स को ऑनर्स की डिग्री जबकि 4 स्टूडेंट्स को कॉलेज और विवि स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीबीटीयू कुलपति प्रो. कृपाशंकर और एमटीयू कुलपति प्रो. एसके काक ने किया। महानिदेशक वीके जैन ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इसके बाद स्टूडेंट्स ने शपथ ली और फिर उपाधि वितरण शुरू हुआ। समारोह में एमबीए के 31, एमसीए के 35, बीफार्मा के 30, होटल मैनेजमेंट के 35 और बीटेक के 165 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान पाने वाली सोनम नागर, छठवें स्थान पर रहीं प्राची गुप्ता, आठवें स्थान पर रहीं शिखा अग्रवाल और नौवें स्थान पर रहीं भावना मलिक को एचआरजीआई उपलब्धि पुरस्कार मेडल से सम्मानित किया गया। चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।