वसुंधरा। नौ वर्षीय याशी रावत बैडमिंटन में हॉट सिटी का नाम रोशन कर रही हैं। सेक्टर-13 स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल में कक्षा चार की छात्रा याशी न सिर्फ दिल्ली में आयोजित अंडर-14 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जीतकर लौटी हैं। इसके लिए जल्द दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। याशी के पिता केसर सिंह रावत बताते हैं कि वह अंडर-10 की खिलाड़ी है। एक साल में दो स्टेट और इंटर स्कूल चैंपियनशिप में याशी कई अवार्ड जीत चुकी हैं। उसने 6-12 मई को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से ‘आओ और खेलो’ ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और अंडर-14 कैटेगरी में जीत हासिल की। इसके लिए उन्हें जल्द दिल्ली में यूनियन स्पोर्ट्स और यूथ अफेयर्स मिनिस्टर अजय माकन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रिंसिपल डा. कल्पना माहेश्वरी ने बताया कि एक साल में याशी ने काफी इंप्रूवमेंट कर ली है। ऐसे में उसे सभी टूर्नामेंट में भेजा जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि याशी आगे भी हॉट सिटी का नाम रोशन करेंगी। मां रामेश्वरी रावत भी काफी खुश हैं।