मोदी स्टील के पास हुआ हादसा, अस्पताल में दम तोड़ा
मोदीनगर। हाईवे-58 पर मोदी स्टील के पास बुधवार रात कैंटर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल गाजियाबाद में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक का लोहियानगर में मेडिकल स्टोर था। बता दें कि दिन ढलते ही बत्ती गुल होना हाईवे पर सड़क हादसों का सबब बना है। पांच दिन में दो मौतें और छह घायल हो चुके हैं।
मुरादनगर के गांव मोरटा निवासी इंदु शेखर त्यागी (28) का लोहियानगर बी ब्लॉक मार्केट, गाजियाबाद में मेडिकल स्टोर है। बुधवार को वह मेरठ मामा के घर गया था। रात बाइक से गांव लौटते समय मोदी स्टील के सामने मेरठ की ओर से आ रहे रफ्तार कैंटर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी और युवक को रौंदता हुआ गाजियाबाद की ओर फरार हो गया। घायल को निजी अस्पताल में लाया गया। गंभीर हालत में उसे गाजियाबाद सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई चंद्रशेखर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।