वर्ल्ड नो टोबैको डे पर महानगर में सेमिनार आयोजित
गाजियाबाद। वर्ल्ड नो टोबैको डे पर बृहस्पतिवार को महानगर के डॉक्टर्स ने सेमिनार में तंबाकू के खिलाफ जागरूकता पर जोर दिया गया। युवाओं के लिए टोबैको एजुकेशन प्रोग्राम चलाने पर विचार किया गया।
ऑनकोलॉजिस्ट डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू से युवाओं को बचाने का तरीका सिर्फ जागरूकता है। स्पीच थेरेपिस्ट डा. लवनीत मल्होत्रा ने बताया कि आखिर तंबाकू लेने की शुरुआत क्यों होती है। आर्थोपेडिक डा. अजय पंवार ने बताया कि तंबाकू से हड्डियां कमजोर होती हैं। साइकोलॉजिस्ट डा. छवि यादव ने मानसिक पहलु पर चर्चा की। एनेस्थिेटिक डा. रीना, डा. अरविंद डोगरा, डा. नियति धवन, डा. मुक्ता अग्रवाल, एचपी त्यागी ने भी िवचार रखे। अध्यक्षता डा. बीपी त्यागी और संचालन डा. गुरु नारायण ने किया। उधर, नीमा ओर से वर्ल्ड नो टोबैको डे पर कैंसर के खतरों पर कार्यशाला का आयोजन किया। कैंसर विशेषज्ञ डा. संदीप अग्रवाल और राशि अग्रवाल ने लोगों को तंबाकू से होने वाले कैंसर के खतरोें के बारे में बताया। अध्यक्ष डा. मनोज जैन, सचिव डा. विनीत जैन, डा. अतुल, डा. हिमांशु खुराना, डा. आरके त्यागी, डा. दीपक मिश्रा, डा. रवि छाबरा रहे।