नौकरी से निकालने पर था गुस्सा
मां ने बेटी संग दिखाई दिलेरी
नोएडा/इंदिरापुरम। नौकरी से हटाने पर तेजाब, चाकू और केबल लेकर सीए को झुलसाने और हत्या के इरादे से घर आ धमके ड्राइवर को बहादुर मां-बेटी ने दिलेरी दिखाते हुए दौड़ा दिया। पब्लिक ने साथ दिया, आरोपी को दबोचा। धुनाई के बाद पुलिस के सुपुर्द किया। मामला नोएडा सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित अहिंसाखंड-2 का है।
अहिंसाखंड-2 स्थित अरिहंत सोसाइटी के फ्लैट संख्या-406 में सीए प्रबल जैन, पत्नी मनीषा और दो बेटियों के साथ रहते हैं। बुधवार को प्रबल गुड़गांव स्थित ऑफिस चले गए। उनकी पत्नी और दो बेटियां घर में अकेली थी। कनावनी में रहने वाला शुभम निवासी इलाहाबाद बुधवार दोपहर 11 बजे उनके फ्लैट पर पहुंचा। दरअसल, शुभम को 10 दिन पहले प्रबल ने ड्राइवर रखा था लेकिन गाड़ी ठीक न चलाने के कारण उसे पैसा देकर निकाल दिया था। नोएडा सेक्टर-58 थाने के एसएचओ का कहना है कि नौकरी के निकाले जाने से गुस्साए शुभम ने सीए के परिजनों को तेजाब से झुलसाने और हत्या का इरादा बनाया और घर पहुंचा। उसने खुद को कोरियर ब्यॉय बताते हुए कोरियर लाने की बात कहीं। जालीदार दरवाजा से शिनाख्त न होने पर मनीषा ने दरवाजा खोल दिया। आरोपी ने मनीषा पर चाकू से वार करने की कोशिश की। वह हौसला दिखाते हुए आरोपी से भिड़ गई। इसी बीच उसकी बड़ी बेटी मीतूश्री भी मौके पर आ गई। मां-बेटी और ड्राइवर के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान आरोपी के हाथ में दो बार चाकू लगा। खुद को घिरता देख आरोपी बैग छोड़कर मौके से भाग निकला। शोर मचाया तो लोग दौडे़ और उसे दबोच लिया। जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस के सुपुर्द किया।
बाइकर्स ने महिला से चेन लूटी
गाजियाबाद। गोविंदपुरम आई ब्लाक में बुधवार सवेरे दूध लेने जा रही केंद्रीय सचिवालय से रिटायर अधिकारी एके सिंह की पत्नी कुसुमलता से दो बाइकर्स ने चेन लूट ली। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश भाग निकले।