मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट में की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में दबंगों पर लगाम कसने की कसरत तेज हो गई है। मंडलायुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने अधिकारियों को तुरंत दबंगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त ने चुनाव तैयारी और सरकार के प्राथमिकता वाली योजनाआें की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने शराब की तस्करी रोकने के लिए रणनीति बनाने और चुनाव प्रचार के दौरान कालेधन के इस्तेमाल की रोकथाम के प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर ने गेहूं क्रय केंद्रों पर दलालों की दखलंदाजी रोकने लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा। कमिश्नर ने गेहूं क्रय केंद्रों पर कांटा, बोरा और धन की कमी से बचने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम को क्रय केंद्रों के निरीक्षण करने को कहा। कमिश्नर ने शासन के शेड्यूल के मुताबिक अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक अपने ऑफिसों में लोगों की शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए। मंडलायुक्त ने जुलाई से शुरू होने वाले परिषदीय विद्यालयों के सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। स्टूडेंट की पात्रता के अनुसार निशुल्क पुस्तक और ड्रेस उपलब्ध कराने को कहा। कमिश्नर ने बेरोजगारी वितरण से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। वहां डीएम अपर्णा उपाध्याय, एसएसपी प्रशांत कुमार, सीडीओ, नगरायुक्त, एडीएम प्रशासन आरके शर्मा, सीएमओ अजेय अग्रवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा और सहायक सूचना निदेशक एनके तिवारी मौजूद थे।