मसूरी(ब्यूरो)। गांव नाहल में एक ज्वेलर के घर में 6 हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार रात को धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर की छत पर सो रही महिला से तमंचा और चाकू दिखाकर चेन, अंगूठी, झुमकी और मंगलसूत्र लूट लिए। एक बदमाश को लोगांे ने पकड़ लिया।
नाहल गांव में छतरी वाले कुआं के पास चंद्र किरण का परिवार रहता है। मकान के बाहर ही चंद्र किरण के बेटे सुशील की ज्वेलरी शॉप है। सुशील अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ घर की छत पर सो रहा था। घर के पीछे लगे पीपल के पेड़ पर चढ़कर 6 बदमाश उनकी छत पर आ गए। सुशील ने बताया कि बदमाश उसकी पत्नी मीनाक्षी के गले पर चाकू रखकर चेन, अंगूठी, झुमकी और मंगलसूत्र लूट ले गए। तब तक तीन बदमाश नीचे घर में जा घुसे थे। उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर तमंचे ताना लेकिन फायर मिस हो गया। बदमाशों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। नीचे सो रहे सुशील के पिता चंद्र किरण, मां सविता, बहन शशि और साली ज्योति ने शोर मचाया तो ग्रामीण घर की ओर दौड़े। भागते बदमाशों का एक साथी गिर पड़ा और पास ही खड़ी कार के नीचे जा छिपा। चंद्र किरण ने बदमाश को दबोच लिया। एसओ ने बताया कि बदमाश गांव का ही रियाजुल हसन है।