गाजियाबाद/साहिबाबाद। पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक बदमाश को धर दबोचा। बदमाश के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद किया है। दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रहने वाला यह बदमाश गाजियाबाद में आकर झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। एसपी सिटी शिव शंकर यादव ने बताया कि एक सूचना के बाद पुलिस ने रात में साहिबाबाद के 80 फुटा रोड पर चेकिंग शुरू की थी। इसी बीच दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने जब अपने पास बुलाया तो वह भागने लगे। घेराबंदी करके पुलिस ने सोनू उर्फ परवेज उर्फ शमसुद्दीन पंजाबी निवासी नई सीमापुरी दिल्ली को धर दबोचा। उसका साथी गुलजार भाग निकला। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश और उसके साथी गाजियाबाद में लूट और झपटमारी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ने दबोचा झपटमार तो भेद खुला
साहिबाबाद। शिकंजे में आए लुटेरे सोनू उर्फ परवेज आलम ने अधिकारियों को बताया कि दिल्ली के सीमापुरी थाने में तैनात सिपाही देवेन्द्र राणा उनके गिरोह का सरगना है। उसे और उसके लुटेरे साथियों को शह देने की एवज में वह पांच हजार रुपये प्रतिमाह तो लेता ही था। साथ ही लूट और चोरी की हर वारदात के बाद मिली रकम में हिस्सा भी उसको जाता था। सीमापुरी थानाक्षेत्र में उसे और उसके साथियों को बचाने की गारंटी सिपाही ने ले रखी थी। लुटेरे गिरोह का मास्टर माइंड सिपाही है। बुधवार दोपहर एसीपी सीमापुरी वेदप्रकाश सूर्या ने साहिबाबाद थाने में आरोपी से पूछताछ की। उन्होंने तस्दीक करने के लिए आरोपी पुलिसकर्मी का फोटो मोबाइल में दिखाया। लुटेरे ने उसकी शिनाख्त की। एसीपी ने बताया कि सिपाही देवेन्द्र राणा पर विभागीय कार्रवाई तो होगी ही, केस भी दर्ज होगा।