गाजियाबाद/साहिबाबाद। जीआरपी ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से बृहस्पतिवार को महिला चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया। महिला स्नेचर अंबाला पैसेंजर में सवार हो रही महिला की चेन तोड़ने की कोशिश कर रही थी। महिला के पिता ने उसे रंगे हाथ पकड़ा और जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने स्नेचर को जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे श्याम पार्क की शोभा शर्मा अपने ससुराल मेरठ जा रही थी। तभी अंबाला पैसेंजर ट्रेन से उतरी एक महिला ने शोभा के गले की चेन तोड़ ली। बेटी शोभा को स्टेशन पर छोड़ने आए वेद प्रकाश चौहान ने महिला को चेन तोड़ते देख लिया और पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी चौकी इंचार्ज दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि महिला का कहना है कि स्नेचर के साथ कुछ और महिलाएं भी थी। जो वहां से भाग निकलीं। उनकी तलाश की जा रही है। स्नेचर की पहचान राजकुमारी के रूप में हुई है। वह अपना निवास विजयनगर, गाजियाबाद, सिंकदराबाद और कई स्थानों पर बता रही है।