पत्नी की मौत, पति गंभीर, युवती के मायके वालों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
गाजियाबाद। विजयनगर सैन विहार के एक नवदंपति को संदिग्ध हालात में झुलसने पर जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
युवती के परिजनों ने इसे दहेज उत्पीड़न का मामला बता रहे हैं। जबकि झुलसे युवक का कहना है कि जलती हुई लालटेन पलटने से हादसा हुआ।
नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत मध्य प्रदेश के जालौन का निवासी अमित अपनी पत्नी के साथ सैन विहार में किराए के मकान में रहा रहा था। अमित एमसीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई भी कर रहा है। मंगलवार देर रात दंपति की चीख सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो देखा कि दोनों के कपड़ों में आग लगी थी। पड़ोसियों ने आग बुझाकर दोनों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार तड़के इलाज के दौरान ही आराधना की मौत हो गई। जबकि अमित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।