मुरादनगर कस्बा और सैन विहार में तारों के झूलने पर तोड़ने पड़े छज्जे
गाजियाबाद। भीषण गर्मी के चलते अभी तक लोगों को बिजली ही नहीं मिल रही थी ऊपर से उनके घर टूटने तक की नौबत आ गई है। मुरादनगर कस्बा और सेन विहार में हाई टेंशन लाइन झूलने पर पावर कारपोरेशन को दो मकानों का कुछ हिस्सा तोड़ दिया।
मुरादनगर कस्बे और सैन विहार में हाई टेंशन लाइन ज्यादा नीचे तक आ गई थी। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए गत दिवस विद्युुत विभाग ने इन घरों के छज्जे तोड़ दिए। अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन वीके जैन ने बताया कि मकान गलत जगह पर बने हैं। लोगों ने छज्जे बढ़ा लिए हैं। तोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है। लाइन पहले से जा रही थी और इन लाइनों के नीचे कालोनियां बसा दी गई। घरों को इतना ऊंचा कर लिया गया कि तारों से नजदीक हो गए। अर्थला, विक्रम एंक्लेव, राहुल विहार, सुदामापुरी, नंदग्राम, खोड़ा, भोवापुर, पसौंडा, साहिबाबाद गांव, दुहाई आदि कालोनियों में यही दिक्कत है।