जीडीए करा रहा मोदीनगर में चौड़ीकरण
गाजियाबाद/मेरठ। एनएच 58 पर वाहन जल्द ही फर्राटा भरते नजर आएंगे। फोर लेन हाईवे को चौड़ीकरण कर इसे सिक्स लेन बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से तैयार कराए गए प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास भेज दिया गया है। योजना को अमलीजामा पहनाने में 109 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बढ़ते वाहनों के बीच फोर लेन बौना साबित हो रहा है।
दिल्ली-हरिद्वार से जुड़ा होने के चलते रोजाना इस सड़क से लाखों वाहनों का आना जाना होता है। जाम की सबसे विकट स्थिति मोदीनगर में सात किमी और मुरादनगर के दो किमी हिस्से में चिह्नित की गई है। हालात में सुधार के लिए राष्ट्रीय मार्ग खंड (एनएच) ने 109 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। गाजियाबाद के मेरठ तिराहा से परतापुर फ्लाईओवर की शुरुआत से पूर्व के हिस्से के लिए पूरा प्रोजेक्ट बनवाया गया है। यह क्षेत्र राष्ट्रीय मार्ग खंड (एनएच) गाजियाबाद के अंतर्गत आता है। एनएच गाजियाबाद शाखा के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि योजना को स्वीकृति के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास भेजा गया है।