खिलाड़ियों को पूर्व ओलंपियन दिलीप तिर्की और जफर इकबाल ने दिया पुरस्कार
गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल में बुधवार को जिले के 26 होनहार हाकी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला हाकी संघ और गुरुकुल द स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन खिलाड़ियों को पूर्व ओलंपियन पद्मश्री दिलीप तिर्की और इंडियन हाकी टीम के पूर्व कप्तान पद्मश्री जफर इकबाल ने हाकी स्टिक, हाकी शू और टीशर्ट देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान दिलीप तिर्की और जफर इकबाल का अभिनंदन समारोह भी हुआ। इसमें जिला हाकी संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिन 26 खिलाड़ियों को किट, स्टिक और हाकी शू दी गई, उनमें प्रनीत कुमार, विशाल ठाकुर, केशव त्यागी, विनोद सैनी, जुबैर सैफी, अमर वर्मा, रोहित रावत, नदीम, दानिश, सुहैब, रिजवान, रहीस, अनिल मौर्य, स्वरिम शुक्ला, विशाल त्यागी, हाशिम, पंकज कुमार, गुलजार, अवनीश, शादाब, कुलदीप, कामिल, अरशद, राशिद, नवीन कुमार और गौरव जयंत शामिल हैं। इस पुरस्कार वितरण और अभिनंदन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मौके पर जिला हाकी संघ के चेयरमैन सुभाष जैन, उपाध्यक्ष सचिन वत्स, एनके चौधरी, बीपी तेवतिया, ऋचा सूद, सुधीर त्यागी, राजीव त्यागी, गुरुकुल की प्रिंसिपल सीमा सहाय, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी, विकास खारी आदि मौजूद थे।