नोएडा। यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) में अगले साल से बीटेक का पेपर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पॉलिसी तैयार कर ली गई है। एसईई की आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन करने पर सहमति बन गई है। जबकि इस साल एमबीए और एमसीए की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जीबीटीयू के कुलसचिव यू. एस. तोमर ने बताया कि सत्र 2013 से एसईई में बीटेक की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगी। इसके लिए छात्रों को परीक्षा का विकल्प चुनने का अवसर भी दिया जाएगा। तैयार हो रही नीतियों में प्रदेश के 750 कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एसईई की आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
दरअसल, पूर्व में लिए जा चुके निर्णय के मुताबिक एसईई-2013 का आयोजन एमटीयू द्वारा अप्रैल 2013 में किया जाएगा।
अच्छी शुरुआत की उम्मीद कम
एसईई में बीटेक के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए अच्छी शुरुआत की उम्मीद कम है। छात्र और अभिभावकों में जागरूकता की कमी इसका बड़ा कारण है। उदाहरण एआईईईई है। इस साल 11 लाख छात्रों में से सिर्फ एक लाख से ही एआईईईई की ऑनलाइन परीक्षा को चुना है।