खोड़ा। सोमवार को आधी रात खोड़ा में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
खोड़ा कॉलोनी के हिमालय एंक्लेव में रहने वाले बिलि्ंडग मैटिरियल कारोबारी नरेंद्र कुमार का कहना है कि सोमवार देर रात वह और उसका भाई जोगेंद्र कुमार दुकान से घर लौट रहे थे। बृहस्पति बाजार रोड पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए सात-आठ बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने उनसे 20 हजार की नगदी और सोने की चेन लूट ली। आरोप है कि दबंगों ने बीच बचाव करने आए पिता झब्बर सिंह और योगेंद्र को पीटा। चारों गंभीर घायल हो गए। इस संबंध में नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने रवि, प्रमोद, सुबोध, शौकीन, भरत, अतुल और परशुराम के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के प्रमोद यादव ने बताया कि सोमवार रात वह और उसका भाई सुबोध जा रहे थे तभी विरोधी पक्ष ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और सरियों से दोनों को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि दंबंगों ने तमंचे और पिस्टल से सरेआम कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। जाते वक्त बदमाश उनकी बाइक में आग लगाकर मौके से फरार हुए। एसएसआई इंदिरापुरम धर्मवीर सिंह का कहना है कि मामला मारपीट का है। लूटपाट और फायरिंग के आरोप बेबुनियाद हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी। दोषी किसी सूरत में नहीं बच सकेंगे।