लोनी(ब्यूरो)। प्रापर्टी डीलर पर गोली और चाकुओं से हमलाकर भाग रहे बदमाश को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर मार डाला जबकि उसके साथी को अधमरा कर दिया। मौका पाकर इनका तीसरा साथी भाग निकला। घायल प्रापर्टी डीलर और बदमाश को पुलिस ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चर्चा है कि कुछ दिन पहले ही प्रापर्टी डीलर और हमलावर के बीच किसी जमीन के टुकड़े को लेकर कहासुनी हुई थी।
राजीव गार्डन कॉलोनी निवासी राजू नागर पुत्र मामराज केबल आपरेटर है, इसके साथ ही वह प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता है। मंगलवार सुबह साढे़ आठ बजे वह संगम विहार कॉलोनी में अपने निर्माणाधीन मकान पर था। इसी दौरान सरल कुंज कॉलोनी निवासी विनोद जाटव साथी याकूब तथा राजू के साथ उसके मकान पर पहुंचा। जब तक राजू नागर कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। दाएं गोली हाथ में लगते ही राजू गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उस चाकू से भी हमला किया। गोली की आवाज सुनकर मोहल्लेवाले दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां से भाग रहे हमलावर विनोद और याकूब को मोहल्लेवालों ने दबोच लिया, जबकि राजू भाग निकला। लोगों ने दोनों बदमाशों की ईंट-पत्थरों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई और याकूब गंभीर रूप से घायल हो गया। इंद्रापुरी पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र राठौर ने बताया कि राजू नागर ने दो-तीन दिन पूर्व विनोद को सुधरने की नसीहत दी थी। जिससे नाराज होकर विनोद ने हमला कर दिया। विनोद पर 17 मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं। याकूब एवं राजू का भी अपराधिक इतिहास है। मौके से तमंचा और चाकू भी मिला है। मोहल्लेवालों की तरफ से रिपोर्ट कर ली गई है।