गाजियाबाद। जीडीए में सभी अधिकारियों के काम का नए सिरे से बंटवारा कर दिया गया है। ओएसडी डीपी सिंह को जीडीए प्रशासनिक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने सचिव, ओएसडी, संयुक्त सचिव, मुख्य अभियंता, वित्त नियंत्रक आदि के कामों के निर्धारण से संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। नई जिम्मेदारी के अंतर्गत सचिव को 300 वर्गमीटर का नक्शा स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार दिया गया है। 500 वर्गमीटर से अधिक नक्शे के लिए उपाध्यक्ष की संस्तुति जरूरी होगी। इसके करीब डेढ़ दर्जन कार्यों की जिम्मेदारी सचिव को दी गई है।
नई जिम्मेदारी
ओएसडी यूएन ठाकुर-विधि विभाग, मित्र दिवस, बैठकों के आयोजन, शासन से जुडे़े पत्रों के निस्तारण
ओएसडी आरपी पाण्डेय-जोन एक का प्रवर्तन, र्नई योजनाओं, टेलीफोन, ई-मेल, विज्ञापन एवं प्रकाशन से संबंधित कार्य
ओएसडी डीपी सिंह-भू-अर्जन, लैंड पॉलिसी, कंप्यूटर, जोन-6 प्रवर्तन आदि
संयुक्त सचिव लालचंद्र मौर्य-जोन 7 और 8 की आवासीय संपत्ति व जिमखाना क्लब, सामुदायिक केंद्र का प्रभार
संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा-जोन एक, दो और तीन की आवासीय संपत्ति, सहायक भू-अर्जन, रजिस्ट्री संबंधित कार्य, किराया अनुभाग
संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार-जोन 4, 5 एवं 6 की आवासीय संपत्ति का कार्य, ओटीएस, खेलकूद
मुख्य अभियंता डीआर यादव-अभियंत्रण, अवैध कब्जे रोकने, उद्यान अनुभाग, सभी इंजीनियरों को काम का वितरण
वित्त नियंत्रक टीआर यादव-बजट, खर्च, निविदा समित सदस्य
सीएटीपी एसके जमा-प्लानिंग, भू-उपयोग परिवर्तन, मेट्रो रेल, हाईवे प्रोजेक्ट।