80 किलोमीटर प्रतिघंटा दौड़ने वाली होगी पहली मेट्रो
मेट्रो वर्तमान में 60 किलोमीटर की गति से दौड़ रही
गाजियाबाद। घंटों का सफर, मिनटों में। यह कहावत चरितार्थ होगी दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा के बीच। इस रूट पर 9.41 किलोमीटर का सफर लगभग 15 मिनट में पूरा होगा। वह भी तब, जब इस रूट के सभी सात स्टेशनों पर गाड़ी 30-तीस सेकेंड के लिए रुकेगी। अभी इस दूरी को सड़क से तय करने में एक से डेढ़ घंटा लगता है।
दरअसल, दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक दौड़ने वाली मेट्रो स्पीड के मामले में सबसे तेज होगी। डीपीआर में इस रूट के लिए मेट्रो की स्पीड निर्धारित कर दी गई है। इस रूट पर मेट्रो 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। वर्तमान में सभी रूट्स पर मेट्रो 60 किलोमीटर की गति से दौड़ रही है। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो 80 किलोमीटर की गति से दौड़ेगी। सात स्टेशनों के बीच मेट्रो की औसत गति 45 से 50 किलोमीटर तक होने का अनुमान है।