आरुषि-हेमराज मर्डर केस
डिफेंस की याचिका पर कोर्ट ने दिया एक दिन का समय
अदालत ने डिफेंस को बहस न करने पर चेताया भी
गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सोमवार को भी चार्ज पर बहस नहीं हुई। डिफेंस के वकीलों ने बहस के लिए खुद को तैयार नहीं बताकर 15 दिन का समय मांगा। कोर्ट ने डिफेंस को तैयारी के लिए एक दिन का समय दिया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर मंगलवार को भी डिफेंस बहस नहीं करता है तो कोर्ट सीबीआई लोक अभियोजक को ही सुन लेगा। सोमवार डा. नूपुर तलवार को डासना जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई स्पेशल जज एस. लाल की कोर्ट में पेश किया गया। मामले के दूसरे आरोपी और नूपुर के पति डा. राजेश तलवार भी कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। कोर्ट में सोमवार को तलवार दंपति पर लगे आरोपों के चार्ज पर बहस होनी थी। डिफेंस के वकील मनोज कुमार शिशौदिया और विजयपाल सिंह राठी ने याचिका दाखिल की कि सीबीआई ने दस्तावेज देरी से उपलब्ध कराए थे, लिहाजा अवलोकन को समय नहीं था। इसलिए कम से कम 15 दिन का समय दिया जाए। इस पर न्यायाधीश एस. लाल ने एक दिन का समय देते हुए कहा कि अगर मंगलवार को सुनवाई का दिन निर्धारित किया।
‘नूपुर के बच्चा गोद लेने की खबर अफवाह’
डासना जेल में बंद नूपुर तलवार द्वारा बच्चा गोद लेने की खबर को तलवार दंपति के वकीलों ने निराधार बताया है। वकील मनोज कुमार शिशौदिया ने इस संबंध में कहा कि यह मात्र कोरी अफवाह है। उनके मुवक्किल ने कभी बच्चा गोद लेने की बात नहीं की। बता दें कि पिछले दिनों चर्चा थी कि जेल में बंद आरुषि-हेमराज मर्डर केस की आरोपी डा. नूपुर तलवार ने एक जेल बंदी के बच्चे को गोद लेेने की बात कही है। सोमवार को जब नूपुर के कोर्ट पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया। नूपुर ने अपने वकील के माध्यम से मीडिया से बात की।