डीआईजी ने शुरू की जांच
गाजियाबाद। ईएमयू संचालन के लिए महत्वपूर्ण चार ईपी यूनिट चोरी होने का खुलासा हुआ है। करीब आठ लाख रुपये के चारों यूनिटों में से तीन गाजियाबाद और एक हजरत निजामुद्दीन से चोरी हुआ है। ट्रेन से ईपी यूनिट (वाल्व) निकल जाने से बड़ा हादसा हो सकता है और सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती है, क्योंकि यह ट्रेन की गति को कंट्रोल करने का काम करता है। इस मामले में सोमवार को दिल्ली मंडल आरपीएफ डीआईजी जांच के लिए चिपियाना स्थित ईएमयू कार शेड पहुंचे थे। उन्होंने मामले की जांच करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। इससे पहले भी ऐसे मामले हो चुके हैं।