सेल्फ फाइनेंस सेमेस्टर परीक्षा फार्म की डेट बढ़ी
कल तक काॅलेजों में जमा करना होगा फार्म
गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम के तहत संचालित 30 से अधिक कोर्सेज के लिए ऑनलाइन सम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में परीक्षा फार्म भरने से वंचित सैकड़ों स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली है। विवि ने प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 मई तय की थी, लेकिन विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों स्टूडेंट्स इस तिथि तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए। अब ऐसे विद्यार्थियों के पास परीक्षा फार्म भरने का अंतिम मौका मंगलवार तक है। सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित बीबीए, बीसीए, एलएलबी (पांच वर्षीय), बीएससी, एमजेएमसी, एमएससी, बीए बीएड, बीपीटी, बीओटी, एमपीईडी, एमओटी और एमपीटी सहित 30 से अधिक कोर्सेज के स्टूडेंट्स को यह मौका मिला है। दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर के मुख्य, भूतपूर्व और बैक पेपर परीक्षा फार्म 22 मई तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। 23 मई तक बैंक में फीस और कॉलेजों में फार्म जमा करने का अंतिम मौका विवि ने दिया है और 24 तक सभी कॉलेजों को परीक्षा फार्म विवि में जमा कराने होंगे। पूर्व में 17 मई तक ही परीक्षा फार्म भरे जाने थे, लेकिन बैंकों में चालान न जमा करने और अंतिम मौके पर सर्वर की परेशानी से सैकड़ों स्टूडेंट्स परीक्षा फार्म से वंचित रह गए थे। इसके बाद स्टूडेंट्स ने विवि से परीक्षा फार्म की डेट बढ़ाने की मांग की थी। सम सेमेस्टर कोर्सेज की परीक्षाएं जून में प्रस्तावित हैं।