गाजियाबाद। गुरुकुल द स्कूल में सोमवार से 15 दिवसीय डिस्ट्रिक्ट हाकी ट्रेनिंग कैंप शुरू हो गया। इसका शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर सचिन वत्स ने किया। पहले दिन गाजियाबाद के 9 स्कूलों के 42 खिलाड़ियों ने हाकी खेलने की ट्रेनिंग ली। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी, विकास खारी और पंकज शर्मा ने खिलाड़ियों को हाकी के नए नियमों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें कई टिप्स भी दिए। अनुराग रघुवंशी ने बताया कि इस कैंप में हाकी के नए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। हाकी संघ के सचिव रामअवतार त्यागी ने बताया कि 23 मई को पूर्व ओलंपियन दिलीप तिर्की खिलाड़ियों के बीच पहुंचेंगे और उन्हें हाकी खेलने के टिप्स देंगे। वे खिलाड़ियों को हाकी और किट भी प्रदान करेंगे।