वैशाली। शनि जयंती पर रविवार को ट्रांस हिंडन के मंदिरों में शनि देव की पूजा- अर्चना हुई वहीं वट सावित्री पर भी सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए विधि पूर्वक वट की पूजा कर सावित्री की कथा सुनी।
मोहन नगर के दुर्गा शक्ति मंदिर के पंडित गुणानंद शास्त्री ने बताया कि मंदिर में सुबह पांच बजे से ही शनि और वट पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पार्श्वनाथ शिव शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनिदेव का तैलाभिषेक किया। प्राचीन हनुमान मंदिर शिप्रा रिवेरा और शिवशक्ति मंदिर, आरएन ब्लाक मंदिर, शालीमार गार्डन और लाजपत नगर स्थित शनि मंदिर में काफी भक्तों ने पूजा-अर्चना की।