133 शिक्षक स्कूलों से हो रहे रिटायर
गाजियाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद् से संबद्ध एडेड स्कूल, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं। वर्तमान में जिले के स्कूलों में जितने लेक्चरर, टीजीटी और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जरूरत है उससे 25 प्रतिशत कम से ही काम चल रहा है। हर साल करीब सवा सौ शिक्षक और 50 के करीब में शिक्षणेत्तर कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं लेकिन नियुक्ति अनुपात में नहीं हो रही। इस साल 133 शिक्षक गाजियाबाद और पंचशील नगर के स्कूलों से रिटायर हो रहे हैं।
गाजियाबाद और पंचशील नगर में 95 एडेड स्कूल हैं। इनमें शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 3489 पद हैं, जबकि 2575 शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी ही वर्तमान में कार्यरत हैं। इनमें 1496 शिक्षक शामिल हैं। इसमें पंचशील नगर में 179 लेक्चरर और 481 टीजीटी तथा गाजियाबाद में 219 लेक्चरर और 617 टीजीटी शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं। जून मे 133 शिक्षक और 42 शिक्षणेत्तर कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में 1496 कार्यरत शिक्षकों में से घटकर 1363 शिक्षक ही शेष रहेंगे। अभी 911 कर्मचारी कम हैं और इनमें करीब 600 शिक्षक शामिल हैं। हर साल रिटायर होने वाले शिक्षकों की तुलना में 50 फीसदी भी नए शिक्षकों की नियुक्ति न होने से नए सत्र से स्कूलों की पढ़ाई चौपट होने की स्थिति में आ जाएगी। हालांकि शिक्षा विभाग के मुताबिक स्कूलों से शिक्षकों की आवश्यकता से संबंधित जानकारी मांग ली गई है। अभी स्कूलों से 60 पदों की जरूरत बताई गई है। समीक्षा के बाद अधियाचन जून में चयन बोर्ड को भेजा जाएगा।