साहिबाबाद। शालीमार गार्डन स्थित चंद्रशेखर पार्क में रविवार को बी-ब्लॉक आरडब्ल्यूए का चुनाव हुआ। छह घंटे चली वोटिंग में पांच पदों के लिए 267 लोगों ने वोट डाले। अमित राणा 139 वोट पाकर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बने।
चुनाव अधिकारी एसएल गुप्ता, एएन धर के नेतृत्व में आयोजित चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। चार साल से अध्यक्ष पद पर तैनात नरेंद्र कौशिक को 96 वोट मिले जबकि अमित राणा 139 वोट पाकर विजयी बने। सचिव बाबू राम, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सुरेंद्र सिंह राठौर, सह सचिव आरपी सिंह और कोषाध्यक्ष जेएस चौहान चुने गए। आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी का गठन जल्द होगा। अध्यक्ष अमित राणा ने कहा कि वे कॉलोनी के विकास और सुविधाओं पर ध्यान देंगे।