यारी पर आशिकी भारी, हापुड़ की युवती को भगा लाया ट्रांसपोर्टर
दोस्त ने सरेंडर करने को कहा तो किया हमला
गाजियाबाद। राजनगर में शराब पी रहे ट्रांसपोर्टर ने कहासुनी होने पर दोस्त के पेट में गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रांसपोर्टर फरार है। उसके खिलाफ घायल की पत्नी ने एफआईआर लिखाई है। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा और 12 बोर के कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी ने बताया कि गोविंदपुरम निवासी नीरज चौधरी ट्रांसपोर्टर है। उसकी टवेरा दोस्त जितेंद्र सिंह निवासी पीले क्वार्टर चलाता है। नीरज शादीशुदा है। डेढ़ महीना पहले वह हापुड़ से एक युवती को भगा लाया, उसे उसने होटल में रखा है। युवती करीब दो लाख रुपये के जेवर और नगदी भी लाई। युवती के परिजनों ने नीरज के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। नीरज युवती से बात करने के लिए जितेंद्र का मोबाइल इस्तेमाल करता था। पुलिस ने युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जितेंद्र का एड्रेस ट्रेस कर उसके घर छापे मारे। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार रात नीरज, जितेंद्र, कादिर राजनगर सेक्टर-10 में शराब पी रहे थे। कादिर नीरज का ट्रक चलाता है। जितेंद्र ने नीरज से कहा कि पुलिस से उसका परिवार परेशान है। लिहाजा वह खुद को सरेंडर कर दे। इस पर नीरज नाराज हो गया और तमंचे से जितेंद्र को गोली मार दी। बकौल एसओ, छानबीन में पता चला है कि वारदात कार में नहीं बल्कि एक कमरे में हुई। जबकि जितेंद्र ने घटना कार में बताई थी।