रजवाहे में पानी नहीं, 12 गांवों में िसंचाई प्रभावित
सिंचाई विभाग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
अफसरों को दी तालाबंदी की चेतावनी
मोदीनगर। कादराबाद रजवाहे का पानी क्षेत्र के 12 गांवों में खेतों तक पहुंच नहीं रहा। ऐसे में सिंचाई न होने से फसलें सूख रही हैं।। शनिवार को भड़के किसानों ने नगर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने कार्यालय में कर्मियोें को घेर लिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग की। बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों को फोन पर दो दिन में समस्या का निदान कराने का आश्वासन देकर शांत किया।
कलछीना, नंगला, बढ़ायला, दौसा, मानकी, अमराला आदि गांवों के ग्रामीण शनिवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली से नगर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर ने कहा कि रजवाहे की पिछले काफी समय से सफाई नहीं हो सकी है। रजवाहे का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण सिंचाई के अभाव में फसलें बर्बाद हो रही हैं। हंगाममें पर एसडीओ एसके कौशल ने किसानों से फोन पर वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। किसान दो दिन में समाधान नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी देकर लौट गए। प्रदर्शन में सूबे सिंह, मनोज मुनीम, गोकुल शर्मा, सरफराज मलिक, नयाज मोहम्मद, ताराचंद्र, नसरत अली आिद थे।