अपर नगर आयुक्त कार्यालय का किया घेराव
गाजियाबाद। एमवी गर्ल्स स्कूल की 72 शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को छह माह का वेतन न मिलने पर हंगामा किया। अपर नगर आयुक्त निरुपमा मिश्रा से नोक-झोंक के बाद अध्यापिकाओं ने उनके कार्यालय का घेराव किया।
नगर निगम के एमबी गर्ल्स कालेज की अलग अलग शाखाओं में अस्थाई तौर पर 72 अध्यापिकाएं कार्यरत हैं। इन्हें नगर आयुक्त के आदेशों के बाद भी पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है। नगर आयुक्त जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को भी वेतन भुगतान के आदेश दिए थे। शिक्षिकाओं ने वेतन भुगतान न होने पर शुक्रवार को स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम घोषित न करने की घोषणा की। अभिभावकों के समझाने पर शिक्षिकाओं ने परीक्षा परिणाम तो घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद वह निगम कार्यालय आ गईं।
अपर नगर आयुक्त निरुपमा मिश्रा ने जानकारी दी कि उनको एक माह का वेतन दिया जा रहा है। इससे शिक्षिकाओं में रोष बढ़ गया और उनकी अपर नगर आयुक्त से नोक-झोंक हुई। इसके बाद शिक्षिकाओं ने अपर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया। नगर आयुक्त ने शिक्षिकाओं से फोन पर बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।