साहिबाबाद। शालीमार गार्डन से शुक्रवार रात पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की बाइक, दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए। आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
इंस्पेक्टर साहिबाबाद ने बताया कि शुक्रवार रात शिव चौक के पास पुलिस के हत्थे चढे़ बदमाश हसन निवासी लोनी और सौरभ निवासी जाफराबाद, दिल्ली हैं।
पुलिस के मुताबिक ये न केवल महिलाओं और युवतियों बल्कि युवकों को भी लूट का शिकार बनाते थे। आरोपियों ने 22 अप्रैल को पसौंडा के सामने से साढे़ सात लाख का माल भरी रिट्ज कार लूट ली थी। मालिक ओमवीर सिंह भड़ाना और ड्राइवर रमेश को गन प्वाइंट पर बंधक बनाने के बाद बदमाश टीला मोड़ के पास फेंककर फरार हो गए थे। नौ मई को आरोपियों ने शालीमार गार्डन में शिक्षिका रेनू भटनागर से पर्स लूट की कोशिश की। हालांकि शिक्षिका के हौसले के चलते बदमाश मौके से फरार हो गए थे। एसएचओ के अनुसार दोनों आरोपी दिल्ली के मोस्ट वांटेड हैं। इनके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।