इंडेन का लोगो लगाकर रेग्युलेटर बेचने वाले दो पकड़े
गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने इंडेन कंपनी का लोगो और फर्जी आईएसआई मार्का लगे गैस सिलेंडर रेग्युलेटर सप्लाई करने वाले दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनसे नकली 250 रेग्युलेटर भी बरामद किए हैं जो ग्रेटर नोएडा स्थित एक फैक्ट्री में बनाए गए थे।
एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पुराने बस स्टैंड पर संतोष मेडिकल अस्पताल के पास कार में नकली रेग्युलेटर ले जा रहे हैं, जिन पर इंडेन कंपनी का लोगो लगा है। पुलिस ने कार रोककर रवि कुमार निवासी बाबूगढ़ और सोनू निवासी दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर उनसे 250 रेग्युलेटर बरामद किए। आरोपियों ने बताया वह रेग्युलेटर ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री से लेकर आए हैं। बस अड्डे पर उन्हें ये खेप एक व्यक्ति को सप्लाई करनी थी। एसपी सिटी ने बताया कि एक्सपर्ट से जांच करवाई तो पता चला कि बरामद रेग्युलेटरों की क्वालिटी अच्छी नहीं है। एसपी सिटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में चल रही फैक्ट्री को सील करने संबंधी उन्होंने नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों से बात की है।