रजिस्टर्ड डाक से मिली थी चिट्ठी
पत्र में लिखी है अजीब सी ‘कूट भाषा’
अलीगढ़ से पोस्ट किया गया है पत्र
गाजियाबाद । रजिस्टर्ड डाक से डासना जेल पहुंची एक चिट्ठी ने जेल अफसरों की नींद उड़ा दी है। 6 पेज की चिट्ठी में जो लिखा है वह किसी की समझ नहीं आ रहा है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि यह किसी कूट भाषा में कोई संदेश हो सकता है। जबकि कुछ इसे किसी सिरफिरे की शरारत मान रहे हैं। जेल अफसर अब इस चिट्ठी की पड़ताल में जुटे हैं।
शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रजिस्टर्ड डाक से एक लिफाफा डासना जिला कारागार पहुंचा। जेल अधीक्षक के नाम पर भेजे गए लिफाफे को खोला गया तो हर कोई हैरान रह गए। 6 पेज के इस पत्र में चार पेज में केवल रजिस्टर्ड डाक की रसीदों की फोटोस्टेट चस्पा की गई हैं। इन रसीदों पर भी जो पता लिखा गया है, वह उलटा-पुलटा सा है। हस्तलिखित इस चिट्ठी की भाषा भी अजीब है। कहीं-कहीं पर इंग्लिश-हिंदी के शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। एक जगह इंग्लिश में लिखा है ‘आई एम पाकिस्तानी’। बाकी जगह सिर्फ ‘गोले’ जैसी कूटभाषा का प्रयोग किया गया है। जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्र अलीगढ़ से पोस्ट किया गया था। अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।