गाजियाबाद। केडीबी पब्लिक स्कूल, कवि नगर में शुक्रवार को मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान प्री-प्राइमरी के बच्चों ने नृत्य और संगीत से समा बांध दिया। नर्सरी और कक्षा एक के बच्चों ने फिल्मी गानों पर नृत्य पेश किया। इसके बाद मम्मियों लिए कुकिंग प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता भी हुई। इसमें सभी मम्मियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। अंत में मम्मियों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया। सुंदर परिधानों में सजी मम्मियों ने रैंप पर कैटवॉक किया। स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता राणा, निदेशिका विमला सैनी और वाइस प्रिंसिपल नम्रता दूबे मौजूद रहीं।