गर्मी बढ़ते ही पानी की टंकियों पर लगने लगा ताला
साहिबाबाद। किल्लत झेल रहे रेजीडेंट्स पानी पर पहरेदारी करने लगे हैं। गर्मी बढ़ते ही लोग निजी पानी टंकियों पर ताला लगाने लगे हैं। पड़ोसियों द्वारा पानी चोरी करने की घटनाओं से ही रेजीडेंट परेशान हैं। दूसरों की छतों पर लगी टंकियों से लोग पानी चुरा रहे हैं। लोगों को डर है कि पहले ही मुश्किल से पानी नसीब होता है और यह भी चोरी हो गया तो ऊपरी मंजिल पर कैसे पानी मिलेगा। न्यायखंड में तो स्थिति इतनी बदतर है कि लोग पानी बचाने के लिए पहरेदारी तक कर रहे हैं। नगर निगम के ट्यूबवेल और गंगाजल की सप्लाई पहले ही पर्याप्त नहीं थी ऐसे में बिजली कटौती से लोगों को पानी नहीं मिल रहा। लोगों ने पड़ोसियों की टंकी से पानी चुराना शुरू कर दिया है।
पुलिस तक गया था मामला
न्यायखंड में दो साल पहले पानी चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद महिलाओं ने पुलिस में शिकायत की थी और उग्र आंदोलन भी की थी।
रेजीडेंट्स का दर्द ः विपिन गर्ग का आरोप है कि सुबह उठने पर पानी का टैंक खाली मिलता है। सुरक्षा की दृष्टि से टैंक पर ताला लगाना पड़ा। सोनिका कपूर का कहना है कि हर साल गर्मी में पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। टंकियों में ताले लगाकर चोरी से पानी को बचा रहे हैं। नमित कपूर ने बताया कि कॉलोनी के 50 फीसदी लोगों ने चोरी की घटनाओं के चलते टैंकों पर दो-दो ताले लगा दिए हैं। पानी की सुरक्षा के लिए लोग देर रात तक छतों पर ही रहते हैं। दीपक सिंह ने बताया कि कॉलोनी में नगर निगम की पेयजल सप्लाई के सिवाय जलापूर्ति का दूसरा साधन नहीं है।