नंगला अटौर-हिंडन एयरफोर्स के बीच होगा नया पुल
शहर के बाहर से ही गुजर सकेंगे वाहन, जाम से मिलेगा छुटकारा
गाजियाबाद। हिंडन नदी पर चौथे पुल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है इसी बीच जीडीए ने पांचवां पुल बनाने का फैसला किया है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है।
हिंडन पर पांच पुल बनने के बाद लाखों लोगों को जाम के सिरदर्द से मुक्ति मिल जाएगी। पांचवें पुल का एक सिरा नंगला अटौर और दूसरा हिंडन एयरफोर्स की तरफ होगा। इससे जीडीए की नूरनगर में प्रस्तावित आवासीय योजना में बसने वाली आबादी को बहुत लाभ होगा। यही नहीं मेरठ-दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन शहर बाहर से ही गुजर सकेंगे।
जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि जिस तरह से शहर में आबादी और वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसके लिए अभी से प्रयास करने की जरूरत है। हिंडन पर पुलों की श्रंखला जाम की समस्या को पूरी तरह खत्म कर देगी। पांचवें पुल निर्माण पर विचार किया जा रहा है।