साहिबाबाद। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नाराज हर्ष विहार के सैकड़ों लोग बृहस्पतिवार रात सड़क पर आ गए। लोनी रोड जाम कर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया तो लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। सड़क से गुजर रही कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। बाद में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
दरअसल हर्ष विहार कालोनी में सिर्फ एक ही ट्रांसफॉर्मर है, जो अक्सर ओवरलोड रहता है। पिछले तीन दिन से लगातार यहां लाइट नहीं आ रही थी। रात तक लाइट नहीं आने से गुस्साए लोग करीब आठ बजे लोनी रोड पर उतर आए और सड़क जाम कर दी। भोपुरा चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। न मानने पर पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। लोग कालोनी में भागे। हालांकि कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया। बाद में और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और इलाके में जाकर लोगों को जल्द ही लाइट आने का आश्वासन दिया। इस बीच बिजली निगम के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और तुरंत ट्रांसफार्मर की मरम्मत शुरू की। करीब आधे घंटे बाद इलाके की सप्लाई सामान्य हो सकी। एसएसआई ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर एसडीओ अजय मिश्रा ने बताया कि पिछले काफी समय से इलाके का ट्रांसफार्मर ओवरलोड है जिसके चलते लगातार परेशानी हो रही है।