इंदिरापुरम। वैभव खंड के विंडसर पार्क स्थित एक होटल में बृहस्पतिवार देर रात विदेशी तीन युवतियाें और दो युवकों ने उत्पात मचाया। होटल मालिक ने जब उन्हें शराब पीने से रोका तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को सूचना दी तो वे पुलिस से ही हाथापाई करने पर उतारू हो गए। सभी स्टूडेंट्स मंगोलिया के रहने वाले हैं और यहां आईएमएस नोएडा से लैंग्वेज कोर्स कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार शाम तीन लड़कियां और दो लड़के विंडसर पार्क के पंजाबी ढाबे में खाना खाने पहुंचे। चश्मदीदों की मानें तो वेटर खाना सर्व ही कर रहे थे कि युवकाें ने शराब की बोतल खोल दी। होटल मालिक अवधेश ने जब उन्हें शराब पीने से मना किया तो उन्होंने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। होटल मालिक और अन्य लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे मारपीट की। मारपीट में होटल मालिक और युवकों को काफी चोटें आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से ही वे उलझ गए। इसके बाद एसएचओ इंदिरापुरम मय फोर्स मौके पर पहुंचे और पांचों को हिरासत में ले लिया। होटल मालिक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर पहुंचे सीओ राकेश पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।