गाजियाबाद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की संजयनगर शाखा के एटीएम में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई । दमकलकर्मियों ने एक फायर टेंडर की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग से मशीन, एसी, एग्जॉस्ट फैन, सीसी कैमरा और बैटरियों समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान जलने का अनुमान है। मशीन में लाखों रुपये थे, नगदी जलने का पता मशीन खुलने के बाद ही लग सकेगा। मशीन को इंश्योरेंस कंपनी के सर्वेयर की मौजूदगी में शुक्रवार को खोला जाएगा। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
एटीएम एएलटी फ्लाईओवर के पास एसबीआई के संजयनगर शाखा से सटा हुआ है। सिक्योरिटी गार्ड ब्रह्म सिंह ने धुआं उठता देख दोपहर करीब 12:45 बजे बैंक मैनेजर सुमेंद्र सिंह को जानकारी दी। मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और बैंक में रखे उपकरणों से आग बुझाने में जुट गए।