फिल्म टारजन के नायक पहुंचे मोदीनगर
मोदीनगर। वर्षों पहले आई हिंदी फिल्म टारजन में स्टार बनकर आए हेमंत बिर्जे बृहस्पतिवार को नगर पहुंचे। अभिनेता ने अपने चाहने वालों के साथ काफी देर तक समय बीताया और खुलकर बात की। साथ ही आने वाली अपनी फिल्म के बारे में भी चर्चा की। हेमंत कादराबाद स्थित अपने परिचित अशोक अग्रवाल के घर आए हुए थे।
पत्रकारों से वार्ता में अभिनेता ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म टारजन-2 और दो अनाम फिल्में हैं। जिसमें बॉलीवुड के कई चर्चित अभिनेता काम कर रहे हैं। बिर्जे ने बताया कि फिल्म नगरी में यूपी के भी काफी प्रतिभावान सितारे हैं। लेकिन सही प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण अभी संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने ‘अमर उजाला’ अखबार में प्रकाशित खबरें भी पढ़ी। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, प्रदीप जैन, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।