गाजियाबाद से 3500 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे आईआईटी जेईई में
परीक्षार्थियों के लिए आईआईटी ने पहले ही अपलोड कर दी थी आंसर शीट
गाजियाबाद। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो रहे हैं। गाजियाबाद के करीब 3591 परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, हालांकि आईआईटी की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की आंसर शीट अपलोड होने के कारण परीक्षार्थियों में वह क्रेज नहीं होगा, जो पहले होता था। परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आंसर शीट देखकर प्राप्त अंकों के आधार पर आईआईटी में प्रवेश की अपनी संभावना की जानकारी हासिल कर ली है। रिजल्ट का क्रेज सिर्फ उन्हीं परीक्षार्थियों को है, जिन्हें उम्मीद है कि उनकी रैंकिंग अच्छी आएगी।
आईआईटी ने 3 मई से 10 मई तक वेबसाइट पर मशीन रीड रिस्पांस और सभी परीक्षार्थियों की ऑप्टिकल रिस्पांस शीट जारी कर थी। इसके बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा हल की गई आंसर शीट देख दाखिले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर ली। 8 अप्रैल को गाजियाबाद के सात केंद्रों पर हुई आईआईटी-जेईई में 3591 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
खास बात यह है कि गाजियाबाद में पिछले वर्ष रिकार्ड तोड़ 40 से अधिक स्टूडेंट्स आईआईटी में सफल हुए थे। शिक्षक शिवतेज त्रिपाठी ने बताया कि एंट्रेस की आंसर शीट देखने के बाद स्टूडेंट्स को मिले नंबरों के आधार पर पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आईआईटी में सफल स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होनी तय है। उन्होंने कहा कि जेईई में 14 नंबर के चार सवाल गलत आए थे। ऐसे में इसका सीधा असर रिजल्ट पर देखने को मिलेगा।