रोमानिया में हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के अंडर-13 कैटेगरी में पाया 14वां स्थान
कौशांबी। शतरंज में अब तक कई बार जिले का नाम रोशन कर चुकीं कौशांबी निवासी श्वेता प्रियदर्शनी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। 27 अप्रैल से 6 मई तक रोमानिया के याशी शहर में आयोजित आठवीं वर्ल्ड स्कूल इंडीविजुअल चेस चैंपियनशिप में उन्होंने नौ राउंड खेलकर अंडर-13 कैटेगरी में विश्व भर में 14वें स्थान की खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद उनकी रेटिंग भी 1590 से बढ़कर 1612.5 हो गई है। श्वेता की जीत पर न केवल परिवार बल्कि 41वीं वाहिनी पीएसी के लोगों ने भी खुशी जाहिर की। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 34 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मूलरूप से मैनपुरी की रहने वाली श्वेता इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। उन्होंने ढाई साल पहले शतरंज की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया। उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देश में आयोजित स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में दर्जनों अवार्ड अपने नाम कर चुकीं श्वेता पहली बार में वर्ल्ड लेवल के गेम में हिस्सा लेकर गाजियाबाद को विश्व पटल पर ला दिया है। आठ मई को भारत आते ही वह परिवार के साथ शिरडी गईं और साईं दरबार में मत्था टेका। बुधवार रात घर पहुंची श्वेता ने बृहस्पतिवार को अमर उजाला से खास बातचीत में बताया कि उनका उद्देश्य अपनी रैंकिंग को 14 से नंबर 1 तक पहुंचाना है। अब वह मुंबई में छह जून से होने वाली मेयरकप चेस चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई हैं। मां कामिनी राठौर उनकी उपलब्धि पर फूली नहीं समा रहीं। उन्हें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेस को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगी।