एलपीजी टैंकर चालकों की हड़ताल जारी
लोनी। एलपीजी टैंकर चालक संघ बृहस्पतिवार को भी हड़ताल पर रहा। इसके अलावा कुछ सिलेंडर ट्रक चालक भी हड़ताल पर चले गए। ऐसे मेें लोनी के गैस प्लांटों से केवल 35 टैंकर ही भरे जा सके। संघ के संस्थापक का कहना है जंतर-मंतर पर चल रहे धरने मेें शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा वार्ता के लिए नहीं पहुंचा। इसके चलते दोपहर दो बजे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया।
लोनी से रोजाना करीब सवा सौ गैस टैंकर भरे जाते हैं लेकिन हड़ताल के चलते बृहस्पतिवार को यहां के गैस प्लांटों पर बहुत कम संख्या में टैंकर पहुंचे। आईओसीएल के प्लांट मैनेजर सुनील प्रसाद का कहना है कि उनके प्लांट से मात्र पांच टैंकर, जबकि एचपीसीएल के प्लांट मैनेजर जीएल पवार ने बताया कि उनके प्लांट से 30 टैंकर भरे गए हैं। उधर, एलपीजी टैंकर चालक संघ के संस्थापक मदनलाल आजाद ने बताया कि जंतर-मंतर पर केंद्रीय प्राकृतिक गैस मंत्री का पुतला फूंक कर टैंकर चालकों एवं क्लीनरों को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाने की मांग की गई। आजाद का कहना है कि करीब डेढ़ सौ सिलेंडर ट्रक चालक भी हड़ताल में शामिल हो गए है। आजाद का दावा है कि बुधवार को लोनी के जिन गैस प्लांटों से टैंकर भरे गए थे। उनके चालक भी रास्ते में ही टैंकर छोड़ हड़ताल में शामिल हो गए हैं। मांग न माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगा।