मोदीनगर। सीकरी कला स्थित एक रेस्त्रा के पास पुलिस ने मंगलवार रात छापा मारकर नकली साफी (दवाई) बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। मौके से दो लाख कीमत की तैयार साफी, सिलेंडर, ढक्कन, रेपर और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इस मामले में फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अफसर ने बरामद दवाई के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं। फैक्ट्री में तैयार साफी हमदर्द के नाम से मेरठ, गाजियाबाद और मोहउद्दीनपुर सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने सीकरी कला स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस को देख भाग रहे मालिक हरीश कुमार निवासी किशनपुरा तेल मिल गेट, संजू निवासी बेगमाबाद, टिल्लू, अमित, शिवम निवासी सीकरी कला पकड़े गए हैं। मौके से दो लाख की तैयार साफी, ढक्कन, शीशी, केमिकल, कलर, सिलेंडर-चूल्हा, भगोने आदि सामान मिला है।
ऐसे चलाया जा रहा था गोरखधंधा
बडे़ भगोने में गुड़ या चीनी, नीम के पत्ते, केमिकल, कलर और रिफाइंड डालकर मिक्स करते थे। बाद में उसे गैस चूल्हे पर पकाया जाता था। गर्म होने पर तक गिलास के जरिए शीशी में डालकर मशीन से उस पर ढक्कन सील करते थे। बाद में शीशियों को गत्ते में पैक कर असली हमदर्द की साफी बताकर बेचते थे।