आम्रपाली साड़ी सेंटर में चोरी का खुलासा
गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने आम्रपाली साड़ी सेंटर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। सेंटर में काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर नगदी और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बुधवार को एसएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर सोनू, मिंटू उर्फ प्रदीप और छोटू उर्फ मोहित हैं। तीनों मुरादनगर के दुहाई के रहने वाले हैं। पिछले चार साल से आम्रपाली साड़ी सेंटर में काम करने वाले सोनू ने चोरी की प्लानिंग बनाई। तीनों आरोपी तीन मई की रात तीनों रोहित गर्ग के नेहरूनगर मेन रोड स्थित चार मंजिला साड़ी सेंटर में घुसे। वहां से 3 लाख 67 हजार 595 रुपये चोरी कर सीसीटीवी क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर सिस्टम साथ ले गए। वारदात कर तीनों मौजमस्ती कर गुड़गांव और सहारनपुर गए। पुलिस ने एएलटी चौराहा मेरठ रोड से दो बाइक पर जाते हुए तीनों को दबोचा। इनसे दो लाख सात हजार रुपये, चोरी की दो बाइक और दो तमंचे भी बरामद हुए।