मुरादनगर। शहजादपुर निवासी एक महिला के मंगलवार रात थाने में आत्मदाह करने की धमकी से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन महिला के पति को थाने बुलाया गया और दोनों को समझा के बाद मामले को रफा दफा किया गया। घटना के मूल में महिला की पति से अनबन होना पाया गया।
वाकया मंगलवार रात दस बजे का है। शहजादपुर निवासी एक महिला अपने ऊपर केरोसिन डालकर थाने पहुंच गई। महिला ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि उसका पति उसे रोज पीटता है। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करे वरना वह थाने में ही आग लगाकर आत्मदाह कर लेगी। यह सुनते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को मामले से अवगत कराया। अफसरों ने रात में महिला के पति को थाने बुलवा लिया और करीब दो घंटे तक दोनों को समझाते रहे। पुलिसकर्मियों ने पति से कहा कि यदि वह महिला के साथ दोबारा मारपीट करेगा तो उसे जेल भेजा जाएगा। इसके बाद वह पति के साथ जाने को राजी हुई। इस मामले में एसओ ने बताया कि दोनों के बीच अब किसी तरह का विवाद नहीं है।