टेम्स नदी की तर्ज पर जीडीए बनाएगा वाकिंग प्लाजा
गाजियाबाद। आने वाले कुछ वर्षों में हिंडन किनारे लंदन की टेम्स नदी सरीखे नजारे दिखेंगे। जीडीए ने टेम्स की तर्ज पर हिंडन किनारे वाकिंग प्लाजा विकसित करने का खाका खींचा है। शहरवासियों को लाइव म्यूजिक और मनोरंजन की सौगात मिलेगी। हिंडन किनारे सौंदर्यीकरण विकास के प्रस्ताव को जीडीए उपाध्यक्ष ने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसा होता है तो शहरवासियों को शानदार पिकनिक स्पॉट का तोहफा मिलेगा। प्लाजा का विकास पीपीपी मोड पर किया जाएगा।
पिछली सरकार में हिंडन तट को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हुआ था। जीडीए ने हिंडन किनारे करीब 15 एकड़ जमीन पर पिकनिक स्पॉट निर्माण का काम शुरू भी करा दिया है। जीडीए ने यहां करीब 15 लाख रुपये की लागत से ग्रासिंग, फूलदार एवं शोभाकारी पौधे, डस्टबिन व बेंच, साइन बोर्ड आदि लगवा दिए हैं। इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर वाकिंग ट्रैक भी बनाया है। झूले लगाने के साथ ही कृत्रिम झील, वोटिंग आदि की सुविधा विकसित करने का प्रस्ताव था। चूंकि इस पिकनिक स्पॉट का सीधा लाभ राजनगर एक्सटेंशन में बसने वाली आबादी को मिलेगा, इसलिए निजी सहभागिता से तट को विकसित करने की योजना थी। अब नए सिरे से इस प्रस्ताव पर कवायद शुरू होती दिख रही है। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि बीते दिनों लंदन यात्रा के दौरान टेम्स नदी के किनारे घूमने का अवसर मिला। वहां नदी के किनारे बने वाकिंग प्लाजा में खाने-पीने, लाइव परफार्मेंस देते म्यूजिशियन, वाटर स्पोर्ट्स समेत मनोरंजन के कई साधनों को देखकर सुखद अनुभूति हुई। शहरवासियों को भी उसी प्रकार की सुविधा हिंडन किनारे देने पर विचार हो रहा है। जल्द इस दिशा में प्रयास शुरू किए जाएंगे।